रेणुका गौतम, कुल्लू : अटल सदन में कुल्लू कान्वेंट स्कूल के वार्षिक समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में पहले दिन अरण्यपाल कुल्लू संदीप शर्मा मुख्यातिथि रहे। जबकि दूसरे दिन आईटीबीपी के अधिकारी दवेंद्र सिंह परमार बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।

मुख्यातिथि का स्वागत स्कूल के एमडी सुरेश कुमार और एडमिस्टेटर ऋतु ने कुल्वी परंपरा के साथ कुल्वी टोपी व शॉल पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर नृत्य के अलावा ऑपरेशन सिंदूर नाटक, नशे के खिलाफ नाटक व गर्वा नृत्य भी पेश किए गए। स्कूल के एमडी सुरेश कुमार ने कहा कि शिक्षा का मकसद मात्र कितनी ज्ञान नहीं बल्कि बच्चों का चहुमुखी विकास करना है।


उन्होंने कहा कि आयोजन मात्र एक कार्यक्रम नहीं बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की सीढ़ी है। उन्होंने कहा कि उनके विद्यालय का आधार बेहद मजबूत है और एकमात्र लक्ष्य विद्यार्थियों के विकास के साथ साथ उन्हें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में बुलंदियों तक पहुंचना है ताकि समस्त ज़िला ही नहीं प्रदेश भी गौरवान्वित महसूस कर सके।



