- आज ढालपुर में सम्मानित होंगें पुराने क्रिकेटर
-दिवगंत पत्रकारों की याद में आयोजित होती है ट्रॉफी
कुल्लू : ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में द्वितीय प्रेस क्लब ट्रॉफी के दौरान मंगलवार
को प्रेस क्लब फ्रेंडली कप का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता प्रेस क्लब व
भुट्टीको के बीच हुई। शुभारंभ के चीफ गेस्ट पूर्व डीपीआरओ शेर सिंह व एपीआरओ
अनिल गुलेरिया रहे जबकि समापन्न के अवसर पर जिला खेल अधिकारी विजय ठाकुर चीफ
गेस्ट रहे। प्रेस क्लब के कप्तान अरुण गर्ग ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का
निर्णय लिया और खराब बल्लेबाजी करते हुए दूसरी टीम को मात्र 82 रन का लक्ष्य
दिया। इस दौरान प्रदीप ने 16 रन,अरुण ने 11 रन, सुरेश ने सात रन,संदीप ने 9 रन
और असीम राणा ने मात्र 6 रन बनाए। वहीं भुट्टीको की टीम ने प्रेस क्लब का पीछा
करते हुए सात विकटों से मैच जीतने में कामयाबी हासिल की। इस दौरान दिनेश ने 25
रन, नीतीश ने 25 रन व नीतीश ने 18 रन बनाए। प्रेस क्लब की ओर से संदीप ने 2
विकटें ली और भुट्टीको की ओर से विशाल ने 2 राजेंद्र ने 2 थॉमस ने 2 नीतीश ने
एक व धीरज ने एक विकेट ली। एक जनवरी से शुरू की गई प्रेस क्लब ट्रॉफी का
समापन्न बुधवार को होगा। इस दौरान जहां विजेता टीमों को ट्रॉफी व नगद इनाम दिए
जाएंगे वहीं प्रथम चरण में शहर के एक दर्जन से अधिक पुराने क्रिकेटरों को भी
सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा उन दिवंगत पत्रकारों के परिवार के लोग भी
शामिल होंगें जिनके नाम इस ट्रॉफी का आयोजन होता है।
प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि प्रेस क्लब हमेशा समाजसेवा व अन्य कार्य कर रहा है
जो काबिलेतारीफ है। इस अवसर पर दिवगंत पत्रकारों को भी याद किया जाएगा जिसमें
पंडित बीसी शर्मा,सुभाष शर्मा,मनमोहन शर्मा,प्रेम ठाकुर, मोहन लाल ठाकुर व
स्वरूप ठाकुर शामिल है।
गौर रहे इस ट्रॉफी को जीतने के लिए 25 टीमें ढालपुर मैदान मैदान प्रतिस्पर्धा
में रही।
खेल प्रेमियों के लिए प्रेस क्लब कुल्लू द्वारा ढालपुर मैदान में एक जनवरी से
क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया था। यह ट्रॉफी गत वर्ष से शुरू की
गई थी। यह ट्रॉफी उन शहीद कलम के सिपाहियों पंडित बीसी शर्मा,सुभाष शर्मा,
मनमोहन शर्मा, प्रेम ठाकुर,मोहन लाल ठाकुर व स्वरूप ठाकुर को समर्पित होगी जो
आज हमारे बीच नहीं है। इस आयोजन जा उद्देश्य प्रेस क्लब द्वारा चलाई गई
एक पहल जरूरतमंदों की सहायता रहेगा। गौर रहे कि आजकल प्रेस क्लब ने एक पहल
कार्यक्रम भी शुरू किया है जिसके तहत जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा रही है।
प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने बताया कि क्लब के 18 साल पूरे होने पर यह
आयोजन गत वर्ष शुरू किया गया था और यह कार्यक्रम उन पत्रकारों को समर्पित होगा
जो आज हमारे बीच नहीं है। साथ ही प्रेस क्लब के हर समाज सेवा के कार्य को भी
यह समर्पित रहेगा। एक पहल जरूरतमंदों की मदद भी उन शहीद पत्रकारों के नाम से
की जा रही है। इस ट्रॉफी के प्रभारी असीम राणा, रमेश सहित तमाम आयोजकों का
प्रेस क्लब का आभार प्रकट किया है।
Trending Now