Saturday, September 13, 2025
Homeकुल्लूकुल्लू : 2.5 किलोग्राम चरस के साथ विदेशी गिरफ्तार.. तस्करी के लिए...

कुल्लू : 2.5 किलोग्राम चरस के साथ विदेशी गिरफ्तार.. तस्करी के लिए किया तरीका ईजाद

नई तकनीक के साथ उतरे चरस तस्कर।
कुल्लू पुलिस शातिरों से चार कदम आगे।
2.5 किलो चरस सहित विदेशी गिरफ्तार।

कुल्लू पुलिस की टीम ने टीसीपी बजौरा पर रात्रि चेकिंग के दौरान एक प्राइवेट वोल्वो बस जो मनाली से दिल्ली जा रही थी, की चैकिंग में एक इस्राइली नागरिक Shaul Borov r/o Jerusalem Israel age 42 को 2.5 किलो चरस के साथ गिरफ़्तार किया है। जिसने चरस को दस छोटे बड़े बाउल्स में छुपाकर उसकी मजबूत पैकिंग करके खाली वाले हिस्से में भरकर उन्हें अच्छे से सील कर दिया। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि इस पैकिंग को करने में इस आरोपी को एक महीने का समय लगा। यह पैकिंग उसने वशिष्ठ में किराए पर लिए कमरे में खुद की। आरोपी चरस की खेप को वाराणसी ले जा रहा था। यह व्यक्ति टूरिस्ट वीजा पर कुल्लू में आया हुआ था।

Most Popular