Sunday, September 15, 2024
Homeकुल्लूकिशन ठाकुर के "ठंडा पानी पहाड़ा रा" गीत का विमोचन

किशन ठाकुर के “ठंडा पानी पहाड़ा रा” गीत का विमोचन

अपने गीत का विमोचन करते हुए किशन ठाकुर

लाहौल की संस्कृति को दिखाने का प्रयास

रेणुका गौतम, कुल्लू : पेशे से बॉक्सर और नेता किशन ठाकुर अब लोकगायकी के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं। कुल्लू के प्रैस क्लब भवन में मंगलवार को उनके तीसरे गीत “ठंडा पानी पहाड़ा रा” का विमोचन हुआ। गीत को किशन ठाकुर को खुद गाया व लिखा है। जबकि गीत में संगीत संदीप ठाकुर ने दिया है। 

    गीत में नायक की भूमिका में नानक ठाकुर और ना‌यिका मिस हिमाचल रही दिव्यांगना मेहता है। इस गीत के माध्यम से लाहौल् की संस्कृति को दिखाया गया है। चंद्राभागा नदी और तांदी संगम, त्रिलोकीनाथ मंदिर, राजा घेपन का जिक्र किया गया है।

     गौरतलब है कि किशन ठाकुर इससे पहले भी दो गीत गा चुके हैं। जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए गए हैं। किशन ठाकुर ने कहा कि लोगों की मांग पर जल्द ही भजनों की सीरीज आएगी। इसमें माता रूपासना और देवता कालीनाग का भजन शामिल है। इसके सा‌थ ही महादेव का एक भजन भी पेश किया जाएगा। 

Most Popular