Monday, August 18, 2025
Homeशिमलासेब एवं अन्य फलों पर बढ़े समर्थन मूल्य पर किसान मोर्चा ने...

सेब एवं अन्य फलों पर बढ़े समर्थन मूल्य पर किसान मोर्चा ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद

शिमला : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, हिमाचल के प्रदेश महामंत्री संजीव देष्टा ने एक प्रेस ब्यान जारी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, जय राम ठाकुर ने किसान मोर्चा की मुख्यत: तीन मांगों को माना है । यह मांगें ,14 जुलाई को, किसान मोर्चा के एक प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा मांग पत्र सौंप कर रखी गयी थी ,जिसका प्रदेश किसान मोर्चा स्वागत एवं अभिनन्दन करता है ।
प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसान मोर्चा की पहली मांग को पूरा करते हुए सेब व अन्य फलों के समर्थन मूल्यों में एक रूपए की वृद्धि कर एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है । गौरतलब है , कि समर्थन मूल्यों में एक रूपए की वृद्धि आज तक नहीं हुई थी और ये फैसला ऐसे समय में आया है जब फसलों को ओलावृष्टि से काफी नुक्सान हुआ है, और ये बागवानों के लिए काफी राहतभरा साबित होगा । किसान मोर्चा द्वारा रखी गयी दूसरी मांग को भी पूरा करते हुए फल एवं सब्जियों से सम्बंधित दवाइयों पर मिलने वाली सब्सिडी को पुनः लागू कर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को राहत पहुंचाई गयी है । और इसके साथ ही किसान मोर्चा की तीसरी मांग, जिसमें कृषि और बागवानी सम्बन्धी उपकरणों पर अतिरिक्त बजट का प्रावधान करने की बात कही है , जिससे किसानों और बागवानों को काफी लाभ मिलेगा ।
इसके अतिरिक्त किसान मोर्चा द्वारा अन्य मांगे भी प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गयी थी जिसका आदरणीय जयराम द्वारा जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया है ।
इस निर्णय का स्वागत करते हुए शिमला जिलाध्यक्ष पिंकू संजीव चौहान ने कहा है की आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों मेें निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा । मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं का समर्थन करते हुए शिमला जिला महामंत्री प्रेम चौहान ,शिमला जिला उपाध्यक्ष सुनील चौहान ,जिला उपाध्यक्ष जयलाल ठाकुर ,प्रदेश सचिव सुनील ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता कुलबीर खूंद , प्रदेश आई टी प्रमुख आभा ठाकुर, महासू जिला अध्यक्ष दीपक पनाइक ,महासू ज़िला महामंत्री प्रेम झामटा, , महेंद्र खाची ,शिमला मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर ,शिमला मंडल महामंत्री स्वीन चौहान ने जय राम का सहृदय आभार व्यक्त किया है .

Most Popular