Tuesday, July 1, 2025
Homeकिन्नौरkinnour : भावानगर के सुंगरा में बेटी ने चाकू घोंप की...

kinnour : भावानगर के सुंगरा में बेटी ने चाकू घोंप की पिता की हत्या

किन्नौर (भावानगर ) :  जिला किन्नौर के भावानगर थाना के अंतर्गत डेट सुंगरा में बेटी पर पिता की हत्या करने का आरोप लगा है। आरोप है कि सोमवार शाम नेपाली मूल की 24 वर्षीय लड़की ने अपने पिता सागर सिंह निवासी डेट सुंगरा के पेट में चाकू घोंप दिया। पुलिस को इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावानगर ने दी। पुलिस वहां पहुंची तो सागर सिंह की मौत हो चुकी थी।

पुलिस के अनुसार लोगों ने बताया कि सागर सिंह डेट सुंगरा में सात-आठ माह से किराये पर रह रहा था। रविवार को उसकी पत्नी व बेटी इसके पास रहने के लिए आई थी। सोमवार शाम किसी विवाद पर बेटी ने वारदात को अंजाम दिया। भावानगर थाना में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने भी मौके का दौरा किया।

Most Popular