Sunday, July 13, 2025
Homeमंडीकरसोग : महिला मंडल लोल ने उपमंडल स्तर पर कोरोना से बचाव...

करसोग : महिला मंडल लोल ने उपमंडल स्तर पर कोरोना से बचाव को तेज करने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

एसडीएम ने कहा उपमंडल स्तर पर नही ऐसे कोई आदेश .. प्रदेश के अंदर आवाजाही पर नहीं कोई पाबंदी

गुरुबक्श ठाकुर

करसोग : आज देश जब कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है और देश में अनलॉक 2 चला हुआ हैं l मौजूदा स्थिति पर गौर किया जाए तो देश के साथ -साथ प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसी समस्या के भयंकर परिणाम को देखते हुए करसोग के लोल गांव की महिला मंडल प्रतिनिधियों ने एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने करसोग में कोविड-19 के पहले मामले पर आने पर दुख व्यक्त किया है

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उपमंडल के प्रवेश स्थानों पर सेब व सब्जी सीजन के लिए जाने वाले वाहनों को चेक किया जाए वह वाहन चालकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएl समय-समय पर वाहनों को सैनिटाइज किया जाए वह चालकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए जिससे करसोग उपमंडल में कोरोना जैसी भयंकर मारामारी अपने पैर ना पसार सकेl

इस बाबत जब एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि करसोग में अब तककोरोना का पहला मामला सामने आया है l इस समय टमाटर ,सेब का सीजन जोरों पर है एसडीएम ने बताया कि को अनलॉक 2 की गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं है और इस समय प्रदेश में सब्जियों और फलों के सीजन पीक पर है ऐसे में किसानों और बागवानों की फसल समय पर मार्केट पहुंचे इसलिए सरकार ने वाहनों की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं रखी है ताकि लोगों को अपना सामान मार्केट तक पहुंचाने में कोई दिक्कत ना होl गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को प्रदेश की सीमा पर सैनिटाइज थर्मल स्क्रीनिंग जैसे सभी व्यवस्थाओं से गुजरना पड़ता है परंतु उपमंडल स्तर पर इस तरह के कोई आदेश नहीं है क्योंकि सरकार ने प्रदेश में फ्री मूवमेंट दी हुई हैl

Most Popular