मरीजों और तीमारदारों के लिए सुबह की चाय व्यवस्था शुरू
रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला की अग्रणी समाज सेवा संस्था कार सेवा दल द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल जिला कुल्लू में मरीजों और तीमारदारों के लिए एक नई सेवा शुरू कर दी गई है। सेवा को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह दंग ने बताया कि संस्था द्वारा यह 32वीं सेवा है। जिसके तहत सुबह चाय की सेवा की शुरुआत कर दी गई है।
मनदीप सिंह ने यह भी बताया कि सेवा में सहयोग के इच्छुक दानी सज्जन पैकिंग दूध, चायपत्ती, चीनी, सौंफ, इलायची जैसी सामग्रियां क्षेत्रीय अस्पताल कल्लू के कमरा नंबर 124 पर चाय की सेवा के लिए दान करके सेवा में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा 24 घंटे पीने के लिए गर्म पानी की सुविधा, खाना गर्म करने के लिए माइक्रोवेब ओवन और बच्चों के लिए दूध भी हमेशा उपलब्ध रहेगा।