Saturday, April 19, 2025
Homeकुल्लूकार सेवा दल ने बांटा 60 परिवारों को राशन

कार सेवा दल ने बांटा 60 परिवारों को राशन

पिछले कुछ दिनों पहले हुई भारी बारिश के कारण कुल्लू की कई जगह पर भारी नुकसान हुआ है। जिसके चलते बहुत से लोग और परिवार बेघर भी हो गए हैं।

 बुधवार के दिन समाजसेवी संस्था कार सेवा दल ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को जनता व नानकशाही संसार फाउंडेशन दिल्ली के माध्यम  के सहयोग से 60 परिवारों को राशन और 200 घरेलू सामान को किट बनाकर जरूरतमंद परिवार को वितरित किया। संस्था के अध्यक्ष मनदीप दंग ने कहा कि संस्था हमेशा ही मानव सेवा को लेकर तत्पर रहती है, और हमेशा ही इसी भावना से प्रेरित होकर समाजसेवा करती रहेगी। 

Most Popular