Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूकिडनी के मरीज 8 वर्षीय विराट की मदद हेतु आगे आई समाजसेवी...

किडनी के मरीज 8 वर्षीय विराट की मदद हेतु आगे आई समाजसेवी संस्था कार सेवा दल

 

ईलाज के लिए सहयोग के तौर पर दीए ₹20,000 

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला के जमोट गांव के रहने वाले राजेश के दोनों बेटों की किडनियां खराब है। एक बेटे विराट की उम्र 8 वर्ष है, जिसका ऑपरेशन पीजीआई चंडीगढ़ में हुआ है और अभी आगे का ईलाज जारी है। वहीं दूसरे बेटे, तेज राम की उम्र 13 वर्ष है। उसकी भी दोनों किडनियां कमजोर है। पीजीआई चंडीगढ़ में दोनों का ईलाज चल है। 

बड़ा बेटा तेज राम आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है, तो विराट चौथी कक्षा में पढ़ता है। लेकिन बीमारी के कारण अभी दोनों बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। गौरतलब है कि इन दोनों बच्चों के पिता राजेश लेवर का काम करके परिवार का जैसे तैसे गुजर-बसर कर रहा है। जानकारी के अभाव में बच्चों की बीमारी के लिए सरकार व प्रशासन के पास मदद को अभी तक नहीं जा सके हैं। हालांकि संबंधियों ने भी थोड़ी बहुत मदद तो की है।इन बच्चों के पिता राजेश कुमार का कहना है कि बच्चों के ईलाज में अभी तक तकरीबन 3 लाख रु से अधिक खर्च हो चुके हैं, परंतु अब आगे के इलाज के लिए आर्थिक तंगी आड़े आ रही है।

इस गरीब परिवार की परेशानी का मामला जैसे ही जिला कुल्लू की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था कार सेवा दल के ध्यान में आया। आज उस गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिले और प्रारंभिक तौर पर सहयोग के लिए पीड़ित परिवार को इलाज हेतु ₹20,000 की राशि दी। साथ ही संस्था ने जिलावासियों से भी पीड़ित परिवार की मदद हेतु यथासंभव सहयोग देने की अपील की है।

गौरतलब है कि जिस मकान में यह परिवार रहता है उस मकान की हालत भी बेहद खराब है। परिवार जर्जर हालत में मकान के एक कमरे में रहकर अपना जीवन बसर कर रहा है। टपकने वाली छत पर तिरपाल डाल रखा है, ताकि जैसे तैसे दिन सुरक्षित निकल सके। वहीं ग्राम पंचायत खोखन के प्रधान टिकम राम ने कहा कि इस परिवार को शीघ्र ही बीपीएल कैटेगरी में लिया जायगा। और सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत पीड़ित परिवार को सहयोग दिया जाएगा। फिलहाल इनके शौचालय निमार्ण हेतु 12 हजार की राशी पंचायत से शीघ्र ही मुहैया कराई जायेगी।

Most Popular