Saturday, October 11, 2025
Homeशिमलाकलयुगी बेटे ने जमीनी विवाद के चलते पीटा 80 वर्षीय पिता को

कलयुगी बेटे ने जमीनी विवाद के चलते पीटा 80 वर्षीय पिता को

शिमला : जिला शिमला के कुमारसेन थाना के अंतर्गत रिश्तों की मर्यादा को भूल रिश्तों को तार तार करने का मामला सामने आया है l जिस पिता ने अपने ने अपने बेटे को बुढ़ापे की लाठी समझ पाल पोस पढ़ा लिखा कर पुलिस में भर्ती करवायाl पिता को जहां अपने पुलसिया बेटे पर नाज था उसी बेटे व उन के परिवार ने 80 वर्षीय बजुर्ग को पीट कर लहूलुहान कर दिया।

शिमला ज़िला के कुमारसैन थाना के भरेड़ी पंचायत के कठीण ग़ांव में पुलसिया बेटे, बहु और पोते ने पीटा 80 वर्षीय बजुर्ग को पीटने का मामला सामने आया है । पुलिस ने बजुर्ग की शिकायत पर आईपीएसी की धारा 451,341,323,506,34 के तहत मामला दर्ज कर बजुर्ग को डॉक्टरी जांच के लिए रामपुर के खनेरी लाया गया है।

पुलिस के अनुसार धर्मदत्त वर्मा पुत्र स्व0 नारायण दास गांव कठीण डा0 भरेडी तह0 कुमारसैन जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 80 साल ने लिखित शिकायत में बताया पिछले को समय करीब 2 बजे उस का पुत्र स्वरुप चंद जो पुलिस महकमे मे है उसकी पत्नी विमला देवी व दोनों उन के बेटे पंकज व धीरज बिना किसी कारण के दूसरे पोते रजत के साथ बहस करने लगे । इस दौरान बजुर्ग धर्मदत्त भी वही पर खडा था तो उपरोक्त सभी व्यक्ति बहस बाजी करते हुए रजत के बरामदे में आ गये । इस दौरान रजत के साथ मारपीट करने लगे । इसी बीच धर्मदत्त ने अपने बेटे स्वरुप चंद को समझाने की कोशिश की तो बेटे व उसके परिवार के हर सदस्य ने बजुर्ग के साथ भी मारपीट शुरु कर दी ।बजुर्ग ने आरोप लगया है कि हमें धमकियां देने लगे कि तुम्हे जान से मार देंगे । बजुर्ग ने शिकायत में बताया उन्हे व उन की बजुर्ग पत्नी दशोदा देवी तथा रजत को स्वरुप चंद व उसके परिवार द्वारा मारपीट करने पर चोटें आई है । उन्होंने बताया जमीनी विवाद में उन के बेटे तथा पोते ने मारपीट की है। उन का पुलिस महकमे वाला बेटा जमीन को ले कर झगड़ा करता है। जिस पर स्वरुप चंद , विमला देवी ,पंकज व धीरज के खिलाफ उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Most Popular