रेणुका गौतम
कुल्लू : आम लोगों को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां प्रदान करने तथा राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण की योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कुल्लू ने अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में अपना स्टाल स्थापित किया है।
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं प्रदेश विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति डी सी चौधरी ने मंगलवार दोपहर को प्रदर्शनी मैदान में इस स्टाल का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुरेंद्र वैद्य, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सचिन रघु, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल शर्मा, जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, अन्य अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी, पैरा लीगल वालंटियर्स और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।