Thursday, October 16, 2025
Homeshimlaअश्विनी खड्ड फायरिंग रेंज में HAS अधिकारियों की फायरिंग में जवान को...

अश्विनी खड्ड फायरिंग रेंज में HAS अधिकारियों की फायरिंग में जवान को लगी गोली

शिमला:-पुलिस थाना छोटा शिमला के अन्तर्गत जुन्गा की अश्विनी खड्ड स्थित फायरिंग रेंज में HAS अधिकारियों की फायरिंग चल रही थी। इस दौरान अंडर ट्रेनिंग चल रहे बैंड स्टाफ के जवानों की ड्यूटी लगी थी। फायरिंग के दौरान जवान हेमराज को टांग में गोली लग गई। घायल जवान को ईलाज के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है। जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Most Popular