मंडी : हिमाचल प्रदेश के दो युवा आईपीएस अधिकारी ने देशभर में नाम रोशन किया है। फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे में टॉप-50 पुलिस कप्तान में एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री और एसपी शिमला मोहित चावला ने जगह बनाई है। प्रदेश से यह युवा आईपीएस अधिकारी इस इस सूची में शामिल हैं। लोकप्रिय व बेहतरीन पुलिस कप्तान के लिए हुए सर्वे में 12 मापदंडों जिसमें क्राइम कंट्रोल, लॉ एंड आर्डर में सुधार, पीपुल्स फ्रेंडली, दूरदर्शिता , उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, सजगता, व्यवहार कुशलता आदि पर दोनों युवा अधिकारी खरे उतरे हैं। उसी आधार पर इनको एशिया के पहले 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तान की सूची में शामिल किया गया है। एसपी मंडी में तैनाती से पहले शालिनी अग्निहोत्री कुल्लू में एसपी थी जहां पर उन्होंने नशे पर लगाम कसने के लिए बेहतर कार्य किया था। साथ ही सहभागिता टीम का गठन कर युवाओं को नशे के चंगुल से निकाला था।
Trending Now