Wednesday, September 17, 2025
Homeसोलनएसआईएलबी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

एसआईएलबी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

सोलन: शूलिनी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज एंड बिजनेस मैनेजमेंट (एसआईएलबी) ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक योग सत्र का आयोजन किया। सत्र का नेतृत्व शूलिनी विश्वविद्यालय के योग गुरुओं ने किया।दिन की शुरुआत योग सत्र और “ओम” मंत्र के गायन से हुई। इसके बाद कई योगाभ्यास और आसन किए गए। योग गुरुओं ने स्वास्थ्य के लिए योग और योग अभ्यासों के लाभों का वर्णन किया। संस्थान की अध्यक्षा  सरोज खोसला और निदेशक शालिनी शर्मा सहित सभी शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने योग अभ्यास का आनंद लिया। योग का अभ्यास करते समय सभी सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न कर रहे थे। सत्र के समापन पर, अध्यक्ष  सरोज खोसला ने योग गुरुओं को धन्यवाद दिया और सभी योग चिकित्सकों को भविष्य में भी अभ्यास जारी रखने के लिए कहा।

Most Popular