रेणुका गौतम
कुल्लू : शुक्रवार को गोवा से कुल्लू पहुंचे सभी 399 लोगों को संस्थागत क्वारंटीन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि वैष्णो देवी मंदिर में 16, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंध खेल संस्थान मनाली में 88 जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल में 295 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। सभी संस्थानों में खाने-पीने व रहने की उत्तम व्यवस्था की गई है।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में प्रवेश करने से पूर्व गोवा से आए सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य चेकअप बजौरा स्थित कोविड-19 सुरक्षा कवच में किया गया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के क्वारंटीन की समुचित व्यवस्था करने के लिए उन्होंने अन्य अधिकारियों सहित स्वयं बजौरा पहुंचकर इनसे बातचीत की और क्वारंटीन के लिए प्रोत्साहित किया।
उपायुक्त ने बताया कि वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शनिवार को क्वारंटीन केन्द्रों का दौरा करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संतोष जाहिर करते हुए कहा कि सभी केन्द्रों में क्वारंटीन के लिए उपयुक्त वातावरण और सुविधाएं मौजूद हैं।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने जानकारी दी कि जिला में अभी तक कुल 5027 लोग बाहरी क्षेत्रों से आएं हैं जिनमें से 3280 लोगों ने सफल क्वारंटीन को पूरा कर लिया है जबकि 1747 लोग क्वारंटीन पर हैं। उन्होंने क्वारंटीन अवधि पूरा कर रहे सभी लोगों से आग्रह किया है कि क्वारंटीन के नियमों व दिशा-निर्देशों की ईमानदारी के साथ पालना करें। किसी भी प्रकार का उल्लंघन करने पर कड़ी सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन का पालन ईमानदारी के साथ करने से न केवल आप स्वयं, बल्कि अपने पारिवारिक सदस्यों और समाज को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि अभी तक जिला मंे कुल 616 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 581 की रिपोर्ट शनिवार दोपहर तक आ चुकी है और ये सभी रिपोर्ट नेगेटिव हैं। 35 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी हैं। उन्होंने कहा कि रेण्डम सैंपलिंग का कार्य जिला में जारी रहेगा और अधिक से अधिक सैंपल लेने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेड जोन से आने वाले सभी व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए लिए जा रहे हैं।
Trending Now