Sunday, April 2, 2023
Homeहमीरपुर73वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमीरपुर में तिरंगा फहराएंगे उद्योग मंत्री...

73वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमीरपुर में तिरंगा फहराएंगे उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर

हमीरपुर : 73वां गणतंत्र दिवस हमीरपुर में भी हर्षोल्लास एवं कोरोना संबंधी सावधानियों के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह 26 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा भव्य परेड की सलामी लेंगे।
उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि प्रात: ग्यारह बजे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा भव्य परेड का निरीक्षण करने के बाद मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। इसके बाद वह जिलावासियों को संबोधित करेंगे। मुख्य अतिथि के संदेश के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी।
उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह का आयोजन कोरोना संबंधी सावधानियों के साथ किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।

Most Popular