कांगड़ा : विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के थाना डमटाल के तहत आते गांव माजरा में एक व्यक्ति से 1.735 किलोग्राम अफीम सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपित की काफी समय से नशा बेचने के बारे में शिकायत आ रही थी। जिस पर पुलिस द्वारा लगातार उस पर निगाह रखी जा रही थी।
अतः मंगलवार को पुख्ता सूचना मिलने पर एएसआई गुरध्यान शर्मा व उनकी टीम द्वारा उसके घर छापेमारी की तो उसके घर से 1.735 किलोग्राम अफीम बरामद की गई।