Tuesday, July 1, 2025
Homeकुल्लूबढ़ती महंगाई व गैस के दामो को लेकर सड़को पर उतरी महिलाएं

बढ़ती महंगाई व गैस के दामो को लेकर सड़को पर उतरी महिलाएं

रेणुका गौतम
कुल्लू महिला कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
डीसी के माध्यम से भेजा ज्ञापन
कुल्लू : केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने पर कुल्लू में महिलाएं सड़कों पर उतरी। महिलाओं द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई और यह मांग रखी गई कि महिलाओं के हितों की बात करने वाली केंद्र सरकार जल्द से जल्द बड़े हुए गैस सिलेंडरों के दामों को कम करें। वरना महिलाएं सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगी। गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों को लेकर जिला कुल्लू महिला कांग्रेस द्वारा एक धरने प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया। इस दौरान ढालपुर से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली का आयोजन किया गया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। वहीं डीसी कुल्लू के माध्यम से महिला कांग्रेस के द्वारा प्रदेश व केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भी भेजा गया और गैस सिलेंडर सहित अन्य खाद्य पदार्थों पर बढ़ रही महंगाई पर नियंत्रण लाने का भी आग्रह किया गया। जिला कुल्लू महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अध्यक्षा अरुणा ठाकुर ने बताया कि दिल्ली में मिली हार के बाद केंद्र सरकार बौखला गई है और उन्होंने लोगों को राहत देने की बजाय गैस के दाम बढ़ा दिया। जिससे आम लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। अरुणा ठाकुर ने बताया कि आज केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं कर रही है। बल्कि युवाओं को बेरोजगारी की ओर धकेला जा रहा है। देश में लाखों युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करके घरों में बेरोजगार बैठे हैं और केंद्र सरकार बार-बार महंगाई बढ़ाकर आम लोगों को परेशान कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द गैस के दामों को कम किया जाए वरना घरों में काम कर रही महिलाओं को सड़कों पर उतरने मैं देर नहीं लगेगी।

Most Popular