सोलन:- सोलन में कालका शिमला एनएच-5 पर स्थित एक नामी होटल में इनकम टैक्स रेड पड़ी है, सुबह करीब 7 बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की करीब 5 गाड़ियां होटल पहुंची है जिसके बाद से होटल के सभी कर्मचारियों के फोन इनकम टैक्स टीम द्वारा कब्जे में ले लिए गए है,और पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार हिमाचल के अलावा बाहरी राज्य में भी इस होटल की एक ब्रांच है वहां भी आज इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। टीम कागजात चेक करने के साथ कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।