Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूमणिकरण में पर्यटकों द्वारा मचाए गए हुड़दंग वाली घटना की जांच होगी...

मणिकरण में पर्यटकों द्वारा मचाए गए हुड़दंग वाली घटना की जांच होगी अवश्य : सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर

कहा पर्यटक बेझिजक आ सकते हैं वादियों में, स्थानीय जनता भी रहे बेफिक्र

रेणुका गौतम, कुल्लू : मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा पर्यटन वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर के अध्यक्षता में आज मणिकरण में ग्राम पंचायत मणिकरण के प्रधान व गुरुद्वारा साहिब मणिकर्ण के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, उपमंडलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला, ग्राम पंचायत मणिकरण के प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग भी शामिल रहे।

गत रात्रि घाटी में पर्यटकों द्वारा मचाई गई हुड़दंगबाजी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि मणिकरण में गत रात्रि को घटित घटना निंदनीय है । उन्होंने कहा कि यह घटना कुछ शरारती तत्वों द्वारा ऐसे समय में की गई है, जिसकी जांच की जाएगी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि मणिकर्ण कसोल क्षेत्र में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां पुलिस थाना खोलने का मामला प्रदेश सरकार से उठाया जाएगा। 

तो वही मामले को लेकर जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा का कहना है कि जैसे ही कल रात्रि इस घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया था। उनका कहना है कि अब स्थिति पूर्णता नियंत्रण में है और यहां पर पर्यटक बेफिक्र होकर आ सकते हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग भी पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने यह भी बताया कि मौजूदा समय में यहां सामान्य से अधिक पुलिस फोर्स की व्यवस्था  की गई है। 

बैठक में ग्राम पंचायत मणिकरण की प्रधान यौवन लता व गुरुद्वारा साहिब मणिकरण के प्रमुख बाबा राम जी ने संयुक्त वक्तव्य में कल रात मणिकरण में हुई घटना की कड़ी निंदा की है। दोनों ने संयुक्त बयान में कहा कि कल रात कुछ शरारती तत्व द्वारा की गई घटना निंदनीय है।उन्होंने कहा कि मणिकर्ण में पूरी तरह से शांति है तथा भारी संख्या में पर्यटक मणिकरण आ रहे। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों व गुरुद्वारा साहिब का आपस मे सौहार्दपूर्ण संबंध है।

Most Popular