Wednesday, April 16, 2025
Homehimachalठियोग में दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या, मामूली बहस में...

ठियोग में दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या, मामूली बहस में उबाल आया खून

ठियोग (शिमला)। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग उपमंडल में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सैंज क्षेत्र के भोटका मोड़ पर एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त की वर्कशॉप में हत्या कर दी। मृतक की पहचान रवि (35) निवासी नलोट, सुंदरनगर, जिला मंडी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी अनिल अर्की, जिला सोलन का रहने वाला बताया जा रहा है।

दोस्ती में दरार या कुछ और?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रवि और अनिल पुराने दोस्त थे और अकसर एक-दूसरे की दुकानों पर बैठते थे। रवि हाल ही में शादीशुदा हुआ था और अपनी खुद की जेसीबी मशीन चलाता था। सोमवार शाम करीब 5 बजे वह अनिल की वर्कशॉप पर पहुंचा, जहां कुछ ही देर में दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। बहस इतनी बढ़ गई कि अनिल ने गुस्से में आकर वर्कशॉप में रखे औजारों से रवि पर जानलेवा हमला कर दिया।

चश्मदीद की गवाही से खुला राज

घटना के चश्मदीद कुलदीप सिंह, निवासी बासा सैंज, के अनुसार वर्कशॉप से तेज आवाजें आने पर वह मौके पर पहुंचा। वहां देखा कि रवि खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था और अनिल फोन पर किसी को यह कह रहा था कि उसने एक व्यक्ति को मार डाला है। इसके बाद अनिल व अन्य लोग रवि को कार में डालकर ठियोग अस्पताल ले गए, लेकिन रवि ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

हत्या के बाद गिरफ्तारी, फॉरेंसिक टीम जुटी सबूतों में

घटना की सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। मंगलवार को रवि का पोस्टमार्टम ठियोग अस्पताल में किया जा रहा है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

ठियोग थाना प्रभारी SHO जसवंत सिंह स्वयं इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि बात हत्या तक पहुंच गई।

Most Popular