Friday, August 8, 2025
Homeशिमलाएसजेवीएन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान में सत्रह सौ (1700)...

एसजेवीएन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान में सत्रह सौ (1700) व्यक्तियों को लगाई कोविड की वैक्सीन

शिमला : एसजेवीएन द्वारा आज कारपोरेट मुख्‍यालय, शिमला में तीन दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक समापन किया गया, जिसमें 1700 (सत्रह सौ) व्‍यक्तियों का टीकाकरण किया गया।  लाभार्थी व्‍यक्तियों में एसजेवीएन के कर्मचारी, विभिन्‍नठेकेदारों द्वारा तैनात संविदात्‍मक कामगार, सुरक्षा कर्मी एवं स्टाफ, उनके परिवार के पात्र सदस्‍य तथा आसपास के लोग शामिल थे।

नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,एसजेवीएन ने बताया कि इस विशेष टीकाकरण अभियान का उद्देश्‍य वैश्विक महामारी की दूसरी लहर का सामना करने में एसजेवीएन का एकप्रयास है।  इसके  अतिरिक्‍त, वैक्‍सीन की पहुंच लोगों तक स्‍थापित करने में यह अभियानएसजेवीएन का एक योगदान है।  इस प्रकार के कार्य कोविड-19 के उन्‍मुलन के लिए सरकार के विज़न के प्रयासों को मजबूती प्रदान करने के लिए एसजेवीएन द्वारा की गई पहलों की श्रृंखला में से एक है।  विशेष टीकाकरण अभियान को आरंभ में दो दिनों के लिए योजनाबद्ध किया गया था, जिसे स्‍थानीय लोगों से अत्‍याधिक प्रतिभागिता मिली और इस अभियान को और एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया।

शर्मा ने बताया कि 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी तथा 412 मेगावाट रामपुर जलविद्युत स्‍टेशनों में 13 एवं 14 जून,2021 को और दो विशेष टीकाकरण शिविरों को लगाने की योजना है।  इसके अतिरिक्‍त, हमीरपुर में धौलासिद्ध जलविद्युतपरियोजना के लिए भी एक टीकाकरण शिविर शेड्यूल किया जा रहा है।

इस विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन फोर्टिस हेल्‍थकेयर, मोहाली के सहयोग से किया गया है।  एसजेवीएन के परियोजना अस्‍पतालों के डॉक्‍टर और पैरा-मेडिकल स्‍टॉफ भी इस टीकाकरण अभियान के सफल आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल है।

????????????????????????????????????

Most Popular