Monday, July 14, 2025
Homeऊनाहिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में युवती ने लगाया गैंगरेप का आरोप…

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में युवती ने लगाया गैंगरेप का आरोप…

ऊना/(पवन ठाकुर) : जिला ऊना में 22 साल की एक युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाया है।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

युवती ने आरोप लगाए हैं कि युवकों ने उसे बहला-फुसलाकर व डरा धमकाकर घर के बाहर बुलाया और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाए हैं कि युवकों में से एक ने उसे बहला-फुसलाकर घर से बाहर बुलाया, जिसके बाद तीनों आरोपी युवकों ने डरा धमकाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया।

पीड़िता ने बताया कि उसे धमकी दी कि इस वारदात के बारे में किसी को ना बताए ।

युवती के परिजनों की तरफ से महिला थाना ऊना में शिकायत दर्ज करवाई गई।

डीएसपी अनिल मेहता के अनुसार पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ 376D गैंगरेप के आरोप में केस दर्ज करते तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

Most Popular