Monday, July 28, 2025
Homeशिमलाभांग की अवैध खेती का पर्दाफाश, 1056 पौधे जब्त

भांग की अवैध खेती का पर्दाफाश, 1056 पौधे जब्त

शिमला : नशे के खिलाफ  चलाए गए अभियान के तहत ठियोग पुलिस ने देहा में बड़े पैमाने पर भांग की अवैध खेती का पर्दाफाश किया है। देहा के तहत पटवार सर्किल घोडऩा के पटवारी मोहन की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को घोडऩा गांव में दबिश दी और स्थानीय निवासियों सुरेंद्र जोगेंद्र और अभिषेक के खेतों से भांग के 1056 पौधों को उखाडक़र जब्त किया। ठियोग के डीएसपी कुलविंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। खेतों की निशानदेही के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Most Popular