Wednesday, October 15, 2025
Homeदेशगुड़िया प्रकरण से जुड़े पूर्व आईजी जहूर हैदर जैदी हुए गिरफ्तार

गुड़िया प्रकरण से जुड़े पूर्व आईजी जहूर हैदर जैदी हुए गिरफ्तार

चंडीगढ़ : गुड़िया प्रकरण से जुड़े सूरज मौत मामले के आरोपी हिमाचल पुलिस के पूर्व आईजी जहूर हैदर जैदी को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआईकी विशेष अदालत में नियमित जमानत खारिज होने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने जैदी को गिरफ्तार किया और उन्हें मॉडल जेल भेज दिया।

बता दें कि CBI ने जैदी की नियमित जमानत याचिका खारिज करने के लिए विशेष अदालत में याचिका दायर की थी।
याचिका एसपी सौम्या पर अपने पक्ष में गवाही देने का दबाव डालने और सुबूतों के छेड़छाड़ करने के मामले में दायर की थी। 20 जनवरी को यह याचिका दायर की थी। याचिका कहा था कि जैदी मामले में आरोपित हैं। जमानत पर चल रहे हैं। जैदी ने जमानत के लिए जब अपील की थी तो उन्होंने कहा था कि वह मामले के गवाह और सुबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे, लेकिन जैदी ने मामले के गवाह पर अपने पक्ष में गवाही देने का दबाव बनाया था। 18 जनवरी को सूरज मौत मामले के समय शिमला में तैनात एसपी सौम्या की विशेष अदालत में गवाही हुई, जिसमें उन्होंने जैदी पर उनको परेशान करने के आरोप लगाए थे।उन्होंने एप्लीकेशन दायर करते हुए बताया था कि जैदी ने उन्हें फोन कर उनके पक्ष में गवाही देने के लिए दबाव बनाया और उनके द्वारा मानसिक रूप से परेशान किया गया।

सीबीआई विशेष अदालतने डीजीपी हिमाचल को आदेश जारी कर कानून के मुताबिक कार्रवाई को कहा था। इसके बाद हिमाचल सरकार ने जैदी को सस्पेंड कर दिया था।

Most Popular