वर्तमान समय में Social Media से लेकर Bank Account Hacking की घटनाएं लगातार बढ़ रही है और छोटी सी लापरवाही के कारण लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में आप कुछ आदतें बदल डालें तो Hackers आपकी प्राइवेट जानकारी नहीं चुरा पाएंगे और आप Cyber Crime से बच जाएंगे। तो आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे Cyber Security Tips जो आपके हमेशा काम आएगा।
हमेशा Strong Password रखें
अगर आप Social Media Platform पर एक्टिव हैं और ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। इसके लिए आप अपना Password अधिक स्ट्रांग बनाएं और सामान्य तौर पर 1234 या अपने नाम आदि जैसे Password चयन करने से बचें। अपना ऐसा मजबूत पासवर्ड बनाएं जिसमें नंबर, लेटर, Special Characters आदि सभी शामिल हो।
Two Steps Verification का इस्तेमाल
किसी भी Digital Account को सुरक्षित रखने के लिए आप Two Step Verification या Multi Factor Authentication का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको अपने अकाउंट को हैक करने से काफी हद तक बचाता है। अगर अभी तक आपने टू स्टेप वेरीफिकेशन का इस्तेमाल नहीं किया हो तो आज से ही इसका जरूर इस्तेमाल करें।
Data का Backup रखें
आप अपने डिवाइस और सोशल मीडिया अकाउंट का Backup जरूर बना लें ताकि किसी तरह के Data Loss या डिवाइस चोरी होने पर आपका महत्वपूर्ण Data सुरक्षित रह सके। इसके लिए पहले से आपको इसका बैकअप रखना बहुत जरूरी है।
Phishing से रहे सावधान
अगर आप सोशल मीडिया से लेकर Digital Formate पर काम करते हो तो आपको Phishing से लेकर Scam तक की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। अगर Phishing और Scam की थोड़ी सी जानकारी आप रखेंगे तो Cyber Fraud के हथकंडे से आप बच सकते हैं।
किसी भी Unknown Link पर कतई क्लिक न करें
वर्तमान समय में Cyber Criminals लिंक भेज कर सबसे अधिक लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं और अगर आप अपने आप को इस तरह की ठगी से बचाना चाहते हैं तो यह गांठ बांध लीजिए कि किसी भी Unknown Link को न तो open करें ना उस पर Click करें। जैसे ही आप अनजान लिंक पर क्लिक करते हैं वैसे ही आप Cyber Criminals को आपका data चुराने का निमंत्रण दे देते हैं।