कुसुम शर्मा (ऊना): जिला ऊना ब्लॉक के अंतर्गत मैहतपुर के शराब बनाने वाले एक उद्योग मे पिछले चार माह से कामगारों का वेतन ना मिलने पर कामगारों ने विधायक सतपाल रायजादा, इंटक अध्यक्ष नरेश ठाकुर,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीके गौतम, ब्लाक इंटक प्रधान विकास विकी के मार्गदर्शन में नगर परिषद ऊना पार्क में श्रम विभाग व उधोग प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।समस्त कामगार पार्क से नारेबाजी करते हुए डीसी कार्यलय पंहुचे और वहां एडीसी ऊना के माध्यम से डीसी ऊना को ज्ञापन सौंपा।विधायक सतपाल रायजादा व नरेश ठाकुर ने कहा है कि कंपनी प्रबधकों ने अगर एक सप्ताह के भीतर कामगारों का शेष वेतन व अन्य भते नहीं दिए तो कांग्रेस पार्टी इंटक युनियन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर फैक्ट्री गेट पर आमरण अनशन करेगी और कामगारों के परिवार भी इस आमरण अनशन में शामिल होंगे।उन्होंने उपायुक्त ऊना को शीघ्र इस मामले की पैरवी कर कामगारों के हक उन्हे दिलाने की मांग की है। वर्कर युनियन इंटक महासचिव वलवीर चंद ने बताया कि पिछले चार महीने से हमे वेतन नहीं दिया गया है फैक्ट्री में 100 के करीब कामगार काम करते हैं फैक्ट्री प्रबधक द्बारा बार बार वेतन देने के झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं इस बारे श्रम अधिकारी व डीसी ऊना को पहले भी अवगत कराया जा चुका है। इस दौरान जिला इंटक अध्यक्ष नरेश ठाकुर, ब्लाक इंटक अध्यक्ष विकास सिंह विकी,गोविंद राजपूत,जीके गौतम, वलवीर चंद,दर्शन सिंह, सुमन देवी,राजकुमार, रामपाल सिंह,सुखदेव, प्रेम चंद,सगली राम, गुरनाम सिंह, जसविंदर सिंह सहित कामगार उपस्थित रहे ।
Trending Now