शिमला/कुल्लू: भारत समेत विश्व भर में इन दिनों सबकी जुबान पर एक ही शब्द है ‘ओमिक्रॉन’। भारत में भी सभी राज्यों द्वारा इसे लेकर एहतियात बरती जा रही है और तो और कुछ राज्यों ने अपने यहां नाईट कर्फ्यू का भी ऐलान कर दिया है।
इस सब के बीच देखने को मिल रहा था कि हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की आवाजाही को देखने के बावजूद सूबे में प्रदेश सरकार अभी किसी तरह कि कठोर पाबन्दी लगाने के मूड में नजर नहीं आ रही थी। लेकिन, अब इसे लेकर सीएम जयराम ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है।
सीएम जयराम ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मनाली में कहा कि प्रदेश में ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक भी मामला नहीं है। सरकार सतर्क है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो दूसरे राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि ओमिक्रॉन के खतरे के बीच पर्यटकों की आवाजाही और पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर विपक्ष की तरफ से सरकार को घेरा जाने लगा था। ऐसे में अब सीएम ने स्थिति को संभालने के प्रयास में स्थिति विकट होने पर कठोर निर्णय लेने की बात दुहराई है।