Sunday, September 8, 2024
Homeकुल्लूविशेष बच्चों हेतु बेहतर सुविधा के लिए मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जेपी...

विशेष बच्चों हेतु बेहतर सुविधा के लिए मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से करेंगे बात : नकुल खुल्लर 

   

कुल्लू : “नवचेतना स्कूल आज अपने बेहतर कार्य के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गया है। यह स्कूल सिर्फ शिक्षा नहीं बल्कि विशेष बच्चों के मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक विकास के लिए भी लगातार प्रयास कर रहा है,” यह बात प्रदेश के प्रसिद्ध बागवान एवं अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर ने एक कार्यक्रम के दौरान कही। वह यहां विशेष बच्चों के मेडिकल कैंप के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने इस मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया। 

 इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के छात्रों के खेलों के प्रति रुझान को लेकर भी  सराहना की और कहा कि यहां से कई छात्र स्पेशल ओलंपिक में भाग लेकर अपने हुनर का जलवा दिखा कर आए हैं। अतः सरकार और प्रशासन को ऐसे बच्चों के हुनर को निखारने के लिए बेहतर प्रयास करने चाहिए। इस मामले को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस मुद्दे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात करेंगे। तो साथ ही इस मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को होटल ताज बड़ागढ़ रिजॉर्ट आने का भी न्यौता दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में नकुल खुल्लर का स्वागत नव चेतना स्कूल के सचिव शेरू राम द्वारा किया गयाl उन्होंने कहा कि यह स्कूल 2006 से शुरू किया गया है और इसमें  विशेष बच्चों के रहन-सहन पालन पोषण और उनके हुनर को निखारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। और भविष्य में भी यह स्कूल अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहेगा और कोशिश की जाएगी कि सामर्थ्यानुसार ऐसे बच्चों की सहायता के लिए अधिक से अधिक बेहतर कदम उठाए जा सके।

 इस अवसर पर नकुल खुल्लर के साथ बागबान गुनाल खुल्लर, एडवोकेट रेवत राणा, ज्ञान चंद व चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रही।

Most Popular