Wednesday, August 27, 2025
Homeशिमलाएचआरटीसी ने लोगों से परिवहन सेवा बहाली की अफवाहों पर विश्वास न...

एचआरटीसी ने लोगों से परिवहन सेवा बहाली की अफवाहों पर विश्वास न करने का किया आग्रह


शिमला : केंद्र और राज्य सरकारों के निर्देशों के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने आगामी निर्देशों तक अंतर्राज्जीय और राज्य के भीतर सार्वजनिक परिवहन सेवाएं संचालित नहीं कर रहा है।

एचआरटीसी के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि निगम की फिलहाल सार्वजनिक परिवहन सेवाएं शुरू करने की कोई भी योजना नहीं है। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि इस संबंध में किसी अफवाह, सोशल मीडिया के संदेश और अन्य किसी माध्यम से मिली सूचना पर विश्वास न करें।
उन्होंने कहा कि पूर्व में करवाई गई सभी आॅनलाईन बुकिंग रद्द कर दी गई हैं। एचआरटीसी के आॅनलाईन बुकिंग पोर्टल ूूूण्ीतजबीचण्बवउ और अन्य सभी निजी बुकिंग पोर्टल पर भी 21 मार्च, 2020 से आगामी आदेशों तक बुकिंग बंद करवा दी गई थी।

उन्होंने बताया कि एचआरटीसी बुकिंग के लिए दूरभाष, व्हाट्सऐप, एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से किसी भी बैंक डिटेल, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई सूचना, पासवर्ड, मोबाईल नंबर और ओटीपी आदि की सूचना नहीं मांगता है। निगम सभी एडवांस रिजर्वेशन अपने आॅनलाईन बुकिंग पोर्टल, मोबाइल ऐप के माध्यम से करता है और भुगतान की प्रक्रिया लिंक्ड पेमेंट गेटवेज से की जाती है, जहां उपभोक्ता को स्वयं भुगतान करना होता है।

Most Popular