Friday, September 20, 2024
Homehimachalआज रात 12 बजे से ठप्प हो जाएगी HRTC रात्रि बस सेवा,...

आज रात 12 बजे से ठप्प हो जाएगी HRTC रात्रि बस सेवा, 25 सौ रूट होंगे प्रभावित

शिमला:- एचआरटीसी की रात्रि बस सेवा आज रात 12 बजे के बाद थम जाएगी। एचआरटीसी ड्राइवर कंडक्टर यूनियन ने अपनी मांगो को पुरा करने के लिए सरकार को 15 मई तक का वक़्त दिया था। एचआरटीसी में चालक परिचालकों का 38 माह का नाइट ओवर टाइम लंबित पड़ा है। जिसके चलते यूनियन ने रात्रि बस सेवा को ठप्प करने का निर्णय लिया है।

एचआरटीसी ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि यूनियन को वार्ता के लिए बुलाने के बाद आंदोलन को कुछ दिन के लिए होल्ड करने के बाद 15 मई तक का अल्टीमेटम दिया था लेकिन सरकार ने न उन्हे वार्ता के लिए बुलाया और न ही कोई मांग मानी है। पंद्रह मई को रात्रि बारह बजे के बाद कोई बस नहीं चलेगी। इससे एचआरटीसी के 2500 के करीब रूट प्रभावित होंगे। एडवांस ओवर टाइम मिलने की स्थिति में ही ड्राइवर-कंडक्टर ड्यूटी पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि 38 महीनो के रात्रि ओवरटाइम सहित समय पर सैलरी न मिलने समेत उनकी कई मांगे है जिन पर सरकार गौर नहीं कर रही है।

Most Popular