Tuesday, July 1, 2025
Homeक्राइमतीन युवकों ने पीट दिया HRTC चालक, पुलिस ने किया मामला दर्ज

तीन युवकों ने पीट दिया HRTC चालक, पुलिस ने किया मामला दर्ज

हमीरपुर : शिमला से धर्मशाला जा रही एचआरटीसी बस के चालक के साथ हमीरपुर के समीप मटन सिद्ध में बोलेरो सवार तीन युवकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की इस घटना के दौरान मौके पर खूब हंगामा हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में तलब कर लिया है। मामले में सदर थाना पुलिस ने बस स्टैंड हमीरपुर जाकर यात्रियों के बयान दर्ज किए हैं।पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ थाने में ले गई। ऐसे में यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बस चलने में हो रही देरी के कारण घंटों तक यात्री बस स्टैंड में इंतजार करते रहे। हालांकि अभी तक इस बात का पता नही चल पाया है कि मारपीट क्यों हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Most Popular