Sunday, July 13, 2025
HomeमंडीHRTC बस अचानक अनियंत्रित होकर टकराई पहाड़ी से.. चालाक की मौत समेत...

HRTC बस अचानक अनियंत्रित होकर टकराई पहाड़ी से.. चालाक की मौत समेत 20 यात्री घायल

मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पंडोह के पास डयोड में मनाली से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हैं। घायलों को एंबुलेंस से जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया, जबकि कुछ घायलों को पंडोह स्वास्थ्य केंद्र में उपचार दिया जा रहा है। हादसा करीब पौने एक बजे हुआ है।यह बस मनाली से शिमला की ओर आ रही थी, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के साथ ही पहाड़ी से इसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक की मौत हो गई। वहीं, एक बच्चा भी गंभर रूप से घायल हो गया। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि कितनी सवारियां है, इसकी सूचना नहीं है। राहत कार्य जारी है।

Most Popular