शिमला: शिमला के समरहिल में सड़क हादसा पेश आया है। जहां एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे में कुल तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां इनका उपचार चल रहा है। तीनों घायल ड्राइवर बताए जा रहे हैं। समरहिल के साथ लगते चैली के समीप यह हादसा हुआ है।पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि शिमला के चैली-धारकुफर रूट पर यह बस HP 68 4211 जा रही थी। इस दौरान वन विहार के पास हादसे का शिकार हो गई। बस में करीब आधा दर्जन यात्री सवार थे। अधिकतर लोग स्कूल टीचर बताए जा रहे हैं। हादसे में सभी सवार सुरक्षित हैं।


