मंडी जिला के सुंदरनगर में एनएच-21 पर स्थित सलापड़ के समीप एचआरटीसी बस और एक अल्टो कार के बीच जोरदार टक्कर में एक महिला की मौत हो गई और अन्य दो कार सवार बुरी तरह से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर से बिलासपुर की ओर आ रही एचआरटीसी बस और एक आल्टो कार में सलापड़ पेट्रोल पंप के समीप जोरदार टक्कर हो गई। इसमे मौके पर ही कार सवार महिला की मौत हो गई व दो अन्य सवार बुरी तरह घायल हुए हैं। बस-कार की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार टक्कर के बाद सड़क के दूसरी तरफ नाली में और बस भी दुर्घटनास्थल से 50 से 100 मीटर आगे जाकर रुकी है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
मृतक महिला की पहचान रंजू गुप्ता (55) पुराना बाजार सुंदरनगर के रूप में हुई है। हादसे में मृतिका के पति दिनेश गुप्ता की हालत नाजुक होने को लेकर लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि बस और कार की टक्कर में एक महिला की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मृतक महिला का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।