शिमला: हिमाचल प्रदेश के पांच पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट और सरहानीय सेवाएं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। जिन अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला है, उनमें साउथ रेंज शिमला के आईजी हिमांशु मिश्रा, एसपी लोकायुक्त रंजना चौहान, शिमला के एएसपी विजय कुमार शर्मा, बालूगंज थाने के इंस्पेक्टर लक्ष्मण कुमार, सीआईडी के एएसआई जगदीश चंद्र शामिल है।
इन सभी को सराहनीय सेवाओं के लिए यह सम्मान मिला है। गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया जाता है आईजी हिमांशु मिश्रा को हिमाचल पुलिस का तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर जाना जाता है। उन्हें जांच कार्य में भी महारत हासिल है। एसपी लोकायुक्त रंजना चौहान ने फर्जी डिग्री घोटाले में बेहतरीन कार्य किया है। बताया जा रहा है कि उक्त पुलिस कर्मीयों ने प्रदेश में घोटाले से लेकर नशे के खिलाफ खुब अभियान छेडा हुआ है। और हर कार्य में अहम भूमिका निभाई हुई है। जिसको लेकर उन्हें इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा।