रेणुका गौतम
नगर परिषद मनाली द्वारा होम क्वारंटीन की अवधि पूरा करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया, जिसके चलते बाहरी जिलों व राज्यों से आए लगभग 50 लोगों को नप मनाली द्वारा मनु रंगशाला में बुलाकर सम्मानित किया गया। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी के नेतृत्व में नप मनाली के सभी पदाधिकारियों ने नप मनाली में होम क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके लोगों पर पुष्प वर्षा करके उनकी हौंसला अफज़ाई की।
एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि बाहर से मनाली आ रहे लोगों के होम क्वारंटीन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, अतः जहां शहर में नगर परिषद द्वारा तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों द्वारा होम क्वारंटीन वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है । उन्होंने बाहरी क्षेत्र से मनाली आ रहे लोगों से क्वारंटीन को लेकर जारी दिशा निर्देशों का ईमानदारी से अनुसरण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नप द्वारा होम क्वारंटीन किये गए लोगों को सम्मानित करने के पीछे भी लोगों में क्वारंटीन का सही तरीके से पालन करने में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित करना रहा। जानकारी देते हुए तहसीलदार मनाली एवं नप मनाली के कार्यकारी अधिकारी एनएस वर्मा ने बताया कि मनाली में 70 लोग क्वारंटीन सेंटर में रखे गए है, जबकि 220 के लगभग लोग होम क्वारंटीन में हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले लोगों का खर्च सरकार ही वहन कर रही है , जबकि निजी होटल में क्वारंटीन हुए लोग अपना खर्च खुद उठा रहे है। इस दौरान नप मनाली की अध्यक्षा नीना ठाकुर, पार्षद सुनीता शर्मा, पार्षद चमन कपूर व पार्षद मनोज भी मौजूद रहे ।
Trending Now