Friday, August 15, 2025
Homehimachalदो आतंकियों को मारकर शहीद हो गया हिमाचल का 28 वर्षीय वीर...

दो आतंकियों को मारकर शहीद हो गया हिमाचल का 28 वर्षीय वीर जवान

कश्मीर घाटी के पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ के दौरान हिमाचल प्रदेश का 28 वर्षीय बेटा वीरगति को प्राप्त हुआ है। मां भारती की रक्षा में मुठभेड़ के दौरान लाल पवन कुमार ने बहादुर की परिचय दिया। मुठभेड़ में शहादत प्राप्त कर ली।रामपुर उपमंडल में 28 वर्षीय बेटे की शहादत की खबर मिलते ही समूचे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को श्रीनगर से शिमला तक हवाई मार्ग से लाया जाएगा। फिलहाल प्रशासन को ये जानकारी है कि शहीद के घर पर माता-पिता हैं। बुधवार को शहीद पवन कुमार का सराहन तहसील के किन्नू पंचायत के पीथ्वी गांव में अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

Most Popular