Sunday, September 15, 2024
Homehimachalhimachal weather update : हिमाचल में अभी थमेगी बरखा,अगले 24 घंटे ऑरेंज...

himachal weather update : हिमाचल में अभी थमेगी बरखा,अगले 24 घंटे ऑरेंज अलर्ट पर हैं य 9 जिला

शिमला :  हिमाचल में पिछले 24 घंटों में  बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। प्रदेश के चार जिला में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 52 लापता है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यानी अगले 24 घंटों में भारी बारिश एक बार फिर कहर बरपा सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के शिमला, सोलन, सिरमौर , किन्नौर, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, ऊना और चंबा जिला के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो इन जिला के कई क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

इसके अलावा अन्य जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात से प्रदेश में भारी बारिश हुई है। जिससे जान माल का भारी नुकसान भी प्रदेश को हुआ है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जो कल तक जारी रहे

इस दौरान प्रदेश के 9 जिला खास कर मंडी कुल्लू और चंबा में भारी बारिश का अनुमान है। जिसको लेकर लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह नदी नालों की तरफ ना जाएं और घरों में ही सुरक्षित रहें।

Most Popular