शिमला. हिमाचल प्रदेश जिला शिमला के रामपुर के तहत आते झाकड़ी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. बादल फटने से आई बाढ़ के कारण अब तक करीब उसमें बीस लोगों के लापता होने का समाचार मिला है
आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार DC शिमला अनुपम कश्यप व SP शिमला संजीव गांधी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. तकरीबन बीस से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. जहां मौके पर NDRF की टीमों को भी भेज दिया है.
उधर DC शिमला ने कहा कि अभी सूचना मिलते ही मौके पर निरिक्षण व राहत कार्य हेतु NDRF, पुलिस, रेस्क्यू दल घटना स्थल के रवाना हो चुके हैं.
हालांकि SDM रामपुर निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. बताया गया कि सड़क मार्ग कई जगह बंद होने के कारण राहत व बचाव दल लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर उपकरणों सहित घटना स्थल की ओर बढ़ रहा है.
DC शिमला ने बताया कि ITBP और स्पेशल होम गार्ड, अग्निशमन दल, सुन्नी डैम प्रबंधन सहित अन्य विभागों को शामिल किया गया है. सभी टीमें एक साथ राहत व बचाव कार्य में जुट जायेंगी. उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस व अन्य आधारभूत सुविधाएं इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हैं.