Sunday, April 20, 2025
Homehimachalhimachal weather update :आने वाले दो दिनों कैसा रहेगा मौसम जानने के...

himachal weather update :आने वाले दो दिनों कैसा रहेगा मौसम जानने के लिए क्लिक करें खबर

हिमाचल प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों में आज बारिश-बर्फबारी की सम्भावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 28 फरवरी व 1 मार्च को बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार 1 मार्च को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला व लाहौल-स्पीति जिले के कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट है। जबकि  मध्य व निचले एक-दो भागों में 28 फरवरी व 1 मार्च को अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी हुआ है।

मौसम विभाग ने हालांकि सोमवार को भी बारिश बर्फबारी की संभावना जताई थी, लेकिन सोमवार को मौसम विभाग का पूर्वानुमान खाली गया है। सोमवार को प्रदेश में दिन भर धूप खिली रही। धूप खिलने से प्रदेश के तापमान में फिर से बढ़ोत्तरी देखी गई।

ये रहा हिमाचल का अधिकतम तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार ऊना का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा शिमला में 16.9, सुंदरनगर में 27.0 डिग्री, भुंतर में 24.6 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में 13.2, धर्मशाला में 25, नाहन में 25.9, केलोंग में 4.2, सोलन में 24, मनाली में 15.0, कांगड़ा में 26.7, मंडी में 27, बिलासपुर में 29, हमीरपुर में 26.6, कुफरी में 11.4 और डलहौजी में 13.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

Most Popular