Saturday, March 15, 2025
Homeशिक्षाहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कॉफी टेबल बुक का विमोचन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कॉफी टेबल बुक का विमोचन


शिमला: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज राजभवन में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला का कैलेंडर और डायरी जारी की।
राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रकाशनों विशेष तौर पर कॉफी टेबल बुक की सराहना करते हुए कहा कि इसमें विश्वविद्यालय द्वारा पिछले तीन वर्षों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित उपलब्धियों का संकलन किया गया है जो पाठकों के लिए उपयोगी साबित होगा।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकन्दर कुमार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सदस्य नागेश ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Most Popular