Friday, July 11, 2025
HomeशिमलाHimachal police transfer : 17 एएसपी-डीएसपी बदले चार एचपीएस को...

Himachal police transfer : 17 एएसपी-डीएसपी बदले चार एचपीएस को मिली प्रमोशन

शिमला : हिमाचल सरकार ने आज पुलिस विभाग में बहुत सी ट्रान्सफर के साथ प्रमोशन किए हैं । जहां 17 एचपीएस के तबादले किए हैं। वहीं, दो एएसपी को एसपी बनाया है। साथ ही दो डीएसपी को एएसपी के पद पर प्रमोट किया है। साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा करने वाले अधिकारी को भी बदला गया है।

एएसपी सीएम सिक्योरिटी सुशील कुमार अब एएसपी सिरमौर होंगे। एएसपी सीआईडी शिमला बृजेश सूद को एएसपी सीएम सिक्यारिटी में तैनाती दी है। वहीं, एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा को कमाडेंट होमगार्ड सोलन के पद पर तैनाती दी है। वहीं, अशोक कुमार को डीएसपी पद से प्रमोट कर एएसपी सोलन लगाया है। अशोक कुमार डीएसपी हेडक्वार्टर ऊना में तैनात थे। एएसपी भूपेंद्र सिंह नेगी को एएसपी टीटी एंड शिमला, एएसपी बद्री सिंह को दूसरी बटालियन सकोह, एएसपी नरेंद्र कुमार को एएसपी बद्दी लगाया गया है।

एएसपी मंडी पुनीत रघु को एएसपी पहली बटालियन बनगढ़ ऊना, बटालियन पंडोह के एएसपी आशीष शर्मा को एएसपी मंडी लगाया गया है। डीएसपी घुमारवीं बिलासपुर राजेंद्र कुमार को डीएसपी चौथी बटालियन जंगलबैरी, डीएसपी पदर मदन कांत को डीएसपी पांचवी बटालियन बस्सी, डीएसपी बटालियन बस्सी नवदीप सिंह को डीएसपी बद्दी, डीएसपी बीबीएमबी तलवाड़ा ब्रहमदास भाटिया को डीएसपी बैजनाथ, डीएसपी दूसरी बटालियन सकोह मनोहर को डीएसपी तीसरी बटालियन पंडोह लगाया गया है। डीएसपी चौथी बटालियन जंगलबैरी विकास धीमान अब डीएसपी सीआईडी धर्मशाला होंगे। डीएसपी सीआईडी परवाणू खजाना राम अब बीबीएमबी सुंदरनगर भेजा गया है। डीएसपी पहली बटालियन बनगढ़ ऊना राम प्रसाद जसवाल अब डीएसपी छठी बटालियन धौलाकुआं, डीएसपी बैजनाथ पूर्ण चंद अब डीएसपी चौथी बटालियन जंगलबैरी होंगे।
डीएसपी विजिलेंस शिमला राहुल शर्मा को डीएसपी पांचवीं बटालियन बस्सी लगाया गया है। डीएसपी विजिलेंस कुल्लू मदन लाल धीमान अब डीएसपी छठी बटालियन धौलाकुआं होंगे। डीएसपी संगड़ाह अनिल कुमार को पहली बटालियन बनगढ़ में डीएसपी के पद पर भेजा गया है। डीएसपी कानून व्यवस्था हेडक्वार्टर शिमला शक्ति सिंह को डीएसपी संगडाह लगाया गया है। डीएसपी कानून व्यवस्था चंबा रमाकांत ठाकुर अब डीएसपी हेडक्वार्टर ऊना होंगे। डीएसपी सलूणी रामकरण सिंह को डीएसपी विजिलेंस चंबा लगाया है। डीएसपी बद्दी अजय कुमार को डीएसपी विजिलेंस कुल्लू के पद पर बदला है। उनके पास विजिलेंस लाहुल स्पीति का अतिरिक्त कार्यभार होगा।

नौकरियां,आवेदन करने के लिए यहां करना होगा क्लिक
डीएसपी चैपाल वरूण पटियाल को डीएसपी विजिलेंस शिमला लगाया गया है। डीएसपी विजिलेंस बिलासपुर चंद्र शेखर को डीएसपी जुन्गा भेजा है। सीडब्ल्यूओ राजेंद्र कुमार को डीएसपी जुन्गा लगाया गया है। सीडब्ल्यूओ राजकुमार अब डीएसपी चौपाल होंगे। सीडब्ल्यूओ संजय कुमार को डीएसपी विजिलेंस बिलासपुर व राजीव मेहता को डीएसपी विजिलेंस किन्नौर लगाया गया है। सीडब्ल्यूओ अनिल कुमार अब डीएसपी घुमारवीं होंगे। सीडब्ल्यूओ शेर सिंह को डीएसपी सलूणी लगाया गया है। सीडब्लयूओ लोकेंद्र सिंह को डीएसपी पदर, ओम प्रकाश डीएसपी तीसरी बटालियन पंडोह व अनिल ठाकुर डीएसपी छठी बटालियन धौलाकुआं लगाया गया है।

यह बने एसपी और एएसपी

जयराम सरकार ने एएसपी सिरमौर भूपेंद्र सिंह को एसपी के पद पर प्रमोट किया है। उन्हें एसपी एसडीआरएफ जुन्गा लगाया गया है। एएसपी बद्दी नरेश कुमार को एसपी पदोन्नत कर कमाडेंट डायरेक्टर ऑफ होमगार्ड लगाया है। डीएसपी ऊना अशोक कुमार को एएसपी के पद पर पदोन्नति दी है। उन्हें सोलन में तैनाती दी गई है। वहीं, डीएसपी विजिलेंस शिमला विजय कुमार को प्रमोट कर एएसपी विजिलेंस एसआईयू शिमला लगाया गया है।

Most Popular