Thursday, November 21, 2024
Homeबिलासपुरअरुणाचल में आए बर्फीले तूफान में हिमाचल का जवान लापता

अरुणाचल में आए बर्फीले तूफान में हिमाचल का जवान लापता

बिलासपुर: अरुणाचल प्रदेश के कमेंग सेक्टर में आए बर्फीले तूफान में सेना के 7 जवान लापता है, उनमें से एक जवान हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। बिलासपुर जिला में घुमारवीं के सेऊ गांव के अंकेश भारद्वाज अन्य जवानों के साथ पहाड़ियों पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच वहां बर्फीला तूफान आ गया और सभी लापता हो गए। सभी जवान 19 जैक बटालियन के बताए जा रहे हैं। लापता जवानों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। सभी जवानों की तलाश के लिए अभियान चलाया गया है।इस बारे में अंकेश के पिता पांचा राम को अरुणाचल से फोन पर सेना के आला अधिकारियों ने सूचित किया है। उन्हें बताया गया है कि अंकेश भी इस दस्ते में शामिल था और बर्फीले तूफान की चपेट में आने के बाद से लापता है। अंकेश भारद्वाज का जन्म 6 सितंबर 2000 को हुआ है तथा अभी करीब 21 वर्ष का है। वह 2019 में जैक-19 रायफल में भर्ती हुआ है। इसकी सूचना मिलने के साथ ही समूचा क्षेत्र गमगीन हो गया है। जवान के पिता भी पूर्व सैनिक हैं और एक छोटा भाई ग्यारहवीं मे पढ़ता है।अंकेश तीन चाचा सैनिक रहे हैं व दो अभी बीएसफ सेवाएं दे रहे है। अंकेश अपने माता-पिता का बड़ा बेटा है और छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है।

Most Popular