रेणुका गौतम
आनी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले निरमंड खंड के गांव सुनैर में सोमवार को एक तीन मंजिला मकान में अचानक घरेलू गैस सिलेंडर फट गया। जिस कारण पूरा घर तरह-नहस हो गया। वहीं आपको बता दें कि इस भयानक हादसे में पति-पत्नी झुलस गए हैं, जबकि परिवार के अन्य लोगों भी जख्मी हो गए हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निरमंड खंड के गांव सुनैर के रहने वाले दलीप सिंह के तीन मंजिला मकान में सोमवार की सुबह तड़के अचानक सिलेंडर फटने से आग भड़क गई और 15 कमरों का मकान पूरी तरह तहस-नहस हो गया।
वहीं आपको बता दें कि इस आगजनी में कमलेश कुमारी पत्नी दलीप तथा दलीप पुत्र मोती राम आग से बुरी तरह से झुलस गए हैं, जबकि अनिल पुत्र भगवान दास, अनिल शर्मा पुत्र हुक्म राम व राजेश पुत्र दिगंबर भी घटना में घायल हो गए हैं। इन सभी को इलाज के लिए नजदीकी निरमंड सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पता चला है कि इस आगजनी में पीड़ित परिवार को करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार निरमंड ने आगजनी से प्रभावित परिवार को 20 हजार रुपये की राहत प्रदान की है। इसी के साथ इस आगजनी की घटना पर आनी के विधायक किशोरीलाल सागर ने गहरा दुख व्यक्त किया है। तथा पूरी संभव सहायता करने की बात कही है।