Wednesday, July 16, 2025
HomeशिमलाHimachal cabinet : कोरोना बंदिशें बढ़ी ..स्कूल 22 तक बन्द ..बसेस चलेगी...

Himachal cabinet : कोरोना बंदिशें बढ़ी ..स्कूल 22 तक बन्द ..बसेस चलेगी 50 % सवारी के साथ

शिमला: हिमाचल प्रदेश में दो अगस्त से 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खोले गए स्कूलों को दोबारा बंद कर दिया गया है। मंगलवार देर शाम विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए 11 से 22 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गया। शिक्षकों का स्कूलों में आना अनिवार्य रहेगा। शिक्षक स्कूलों से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे।
वहीं, 16 अगस्त से कॉलेजों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने को लेकर दो-तीन दिन में फैसला लिया जाएगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने नौ दिन बाद ही स्कूलों को बंद करने का फैसला ले लिया है। मंत्रिमंडल ने पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए पूर्व में की गई व्यवस्था पर भी रोक लगा दी है। इन कक्षाओं के विद्यार्थी भी अब स्कूलों में नहीं आ सकेंगे।

उधर, सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट, कोविड वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र या फिर 24 घंटे की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट होना अनिवार्य किया है। वहीं, हिमाचल और बाहरी राज्यों के लिए अब 50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ ही बसें चलेंगी। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कैबिनेट ने यह फैसला लिया है।

Most Popular