Friday, November 22, 2024
Homeshimlahimachal budget session : तीसरे दिन भी हंगामेदार रहा सत्र... ताले लगी...

himachal budget session : तीसरे दिन भी हंगामेदार रहा सत्र… ताले लगी जंजीरे ले मुख्यमंत्री चेम्बर पहुंचा विपक्ष

हिमाचल विधान सभा बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्ष का हाई वोल्टेज ड्रामा, सदन के अंदर व बाहर हंगामा, तालों वाली जंजीरे लेकर सदन में पहुंचा विपक्ष, मुख्यमंत्री का किया घेराव

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सदन के अंदर व बाहर विपक्ष का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. सदन में 2 दिन हंगामे के बाद विपक्षी दल भाजपा ने आज सदन में जाने से ही पहले अनोखी तरह से अपना विरोध दर्ज किया.

विपक्ष के सभी विधायक ताले वाली जंजीर लेकर विधानसभा पहुंचे और संस्थानों को ताले लगाने के खिलाफ नारेबाज़ी की. इसी जंजीर के साथ विपक्ष सदन के अंदर गया व मुख्यमंत्री के चैंबर के बाहर नारेबाज़ी की. सदन में भी भाजपा ताले वाली जंजीर लेकर गए व हंगामा किया.

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा की सुखविंदर सिंह सरकार ताले लगाने वाली सरकार बन गई है. लोक हित में खोले गए संस्थानों को बन्द करने का विपक्ष लगातार विरोध करता कर रहा है. जिसको लेकर सात लाख हस्ताक्षर वाला ज्ञापन राज्यपाल को सौम्पा गया है. जब तक सरकार अपने फैसले नही बदलती है. विपक्ष की तरफ से विरोध जारी रहेगा. सदन से भी विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया.

विधानसभा में प्रदर्शन करते भाजपा विधायक दल

Most Popular