Monday, August 18, 2025
Homeऊनातेज़ रफ्तार का कहर,बेकाबू ट्रक ने रौंदी दो छात्राएं

तेज़ रफ्तार का कहर,बेकाबू ट्रक ने रौंदी दो छात्राएं

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से सुबह सवेरे एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बतौर रिपोर्ट्स, यहां स्थित गगरेट कस्बे में गुरुवार सुबह होशियारपुर की ओर से फ्लोर टाइल लेकर आ रहा एक ट्रक बेकाबू होकर इस कदर दौड़ा कि स्कूल जा रही दो छात्राओं को रौंदता हुआ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गगरेट स्कूल के ग्राउंड में पलट गया, साथ ही एक दुकानदार भी उसकी चपेट में आ गया।गनीमत इस बात की रही कि कोरोना काल में प्रार्थना सभा पर लगी रोक के चलते ग्राउंड में विद्यार्थी नहीं थे, अन्यथा यहां आज एक बड़ा हादसा होने की भी पूरी संभावना थी।

इस हादसे में ट्रक चालाक को भी चोटें आई हैं। वहीं, हादसे के बाद घायल हुई छात्राओं को इलाज के लिए पहले तो सिविल अस्पताल गगरेट ले जाया गया। जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें होशियारपुर परिजन ले गए हैं।

स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर भी घटना की जानकारी मिलते घटनास्थल पर पहुंचे और छात्राओं को उपलब्ध करवाए जा रहे उपचार की जानकारी हासिल की। उधर एएसपी परवीन धीमान का कहना है कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामले की जांच को आगे बढ़ा दिया है। अभी ट्रक का मलबा हटाने का कार्य जारी है।

Most Popular