कुल्लु रिपोर्टर: रेणुका गौतम
कुल्लू : कुल्लू गुरुद्वारा में सिखों के दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव गरिमा पूर्वक परंतु सादे अंदाज में कोविड प्रोटोकॉल के गाइड लाइन के अनुसार मनाया गया। विस्तृत जानकारी देते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कमेटी के प्रधान महेंद्र सिंह चावला ने बताया कि रविवार को अखाड़ा बाजार स्थित गुरुद्वारा में शब्द कीर्तन एवं पाठ, बच्चों द्वारा कविता पाठ के साथ उक्त समारोह मनाया गया। महेंद्र सिंह चावला के अनुसार प्रभु के समक्ष अरदास की गई कि कोविड का दौर जल्द ही बीत जाए तथा पहले की तरह सभी के जीवन में सुख समृद्धि आए। उन्होंने कहा कि रागी जत्था द्वारा गुरु की हजूरी में शब्द कीर्तन का गायन करके संपूर्ण संसार के लिए सुख समृद्धि ,शांति, भाई चारा मांगा गया। इस दौरान रागी जत्था ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला , गुरु गोविंद सिंह जी ने धर्म की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण परिवार का बलिदान कर दिया तथा जुर्म के आगे कभी भी हार नहीं मानी। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन से सभी को शिक्षा लेने की जरूरत है।